केंद्र सरकार काला धन निकालने के लिए जल्द ही नया कदम उठा रही है, जिसके लिए वह दो हजार रुपये का नोट जारी करने की तैयारी में है। आरबीआइ जल्द ही हाई सिक्योरिटी फीचर वाले दो हजार रुपये का नोट प्रचलन में ला सकती है। इसके साथ ही जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए एक हजार व पांच सौ रुपये के नोटों को अब जारी न रखने पर विचार हो सकता है। आरबीआइ ने नकली नोटों के प्रति सतर्कता बरतने के लिए भी लोगों से अपील की है। माना जा रहा है कि आय घोषणा योजना 2016 में घोषित आय को नाकाफी मानते हुए सरकार यह रुख अपना रही है। सूत्रों का कहना है कि इसकी तैयारी हो चुकी है। आरबीआइ ने दो हजार रुपये के हाई सिक्योरिटी फीचर वाले नोट छपने के लिए दे दिए हैं। जल्द ही यह नोट बाजार में दिख सकते हैं। प्रेट्र के अनुसार नकली नोटों के प्रचलन से चिंतित आरबीआइ ने लोगों से अपील की है कि वे 500 और 1000 रुपये के नोट लेने से पहले उनकी अच्छे से परख कर लें। आरबीआइ इससे पहले दस हजार रुपये का नोट भी छाप चुका है। 1935 में स्थापना के बाद आरबीआइ ने 1938 में दस हजार रुपये मूल्य का नोट छापा था। इसे 1946 में वापस ले लिया गया था। 1954 में भी दस हजार रुपये के नोट छापे गए थे जो 1978 तक चले।
No comments:
Post a Comment