भारत का कहना है कि वह चार दिसंबर को अमृतसर में आयोजित होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ (एचओए) सम्मेलन में पाकिस्तान की भागीदारी का स्वागत करेगा। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इस बाबत अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज घोषणा कर चुके हैं कि उनका देश इस सम्मेलन में शिरकत करेगा। गुरुवार को विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि एचओए एक मंत्रीस्तरीय बैठक और बहुपक्षीय सम्मेलन है जिसमें अफगानिस्तान की समृद्धि के लिए शांति, विकास और आर्थिक सहयोग पर चर्चा होती है। स्वरूप ने कहा, ‘हम अमृतसर में निश्चित ही सभी देशों का स्वागत करेंगे क्योंकि हम अफगानिस्तान में शांति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। एचओए कुछ विशेष चीजों को आगे बढ़ाने की बेहद महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और.. कैसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसमें साझीदार बनाया जा सकता है।’ विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस सम्मेलन में 40 से ज्यादा देशों और संगठनों के भाग लेने की उम्मीद कर रहा है। एचओए की मेजबानी पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान ने की थी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसमें शिरकत की थी।
No comments:
Post a Comment